सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हर साल देवभूमि में लाखों की संख्या में कांवड़ियां हरिद्वार, गंगोत्री पहुंचते हैं और गंगाजल लेकर जाकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। अगर बात करें तो गंगोत्री गोमुख से कई शिवभक्त गंगाजल लाकर केदारनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करते हैं,
वहीं एक घटनाक्रम 11 जुलाई का है समय लगभग प्रातः 11:00 बजे उप जिलाधिकारी, घनसाली को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई, कि घुत्तू पवॉली- त्रिजुगीनारायण पैदल मार्ग से केदारनाथ जा रहे 09 कावंडियों के दल में एक कावड़ी प्रवीन कंसल, उम्र-45 वर्ष पुत्र शिवानन्द कंसल, निवासी गाजियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन सी-429, टावर नम्बर-09, उत्तर प्रदेश, जिनके पूर्व में पाँव के टखने की हड्डी टूटने पर रॉड पड़ी है और पैदल चलने के कारण रॉड का स्क्रू बाहर निकले से प्रवीन कंसल के द्वारा आगे की यात्रा करने में असमर्थता जताई जा रही है और उनके द्वारा चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध जा रहा है।
सूचना मिलते ही कृष्ण नाथ गोस्वामी उप जिलाधिकारी द्वारा तत्काल राहत बचाव टीम के सदस्य घटना स्थल के लिए रवाना किए जाते है टीम में सोहनपाल पवार राजस्व उप निरीक्षक घुत्तू को डी.डी.आर.एफ / होमगार्ड जवानों एवं चिकित्सा दल मय एम्बुलेंस के साथ घुतू पहुंचते हैं । बचाव दल द्वारा ग्राम-गवाणा से लगभग 04-05 कि०मी० पछाडी की ओर “पौबागी” नामे तोक में कांवडियों के उक्त दल को तलाश किया गया। राजस्व उप निरीक्षक सोहनपाल सिंह पवार द्वारा होमगार्ड जवान रोहित गिरी (होमगार्ड 1299) तथा हर्षलाल (होमगार्ड 1309) की मदद से स्ट्रेचर मे पीड़ित / प्रभावित प्रवीन कंसल को गवाणा-घुत्तू मोटर मार्ग पर खडी एम्बुलेंस के पास पहुँचाया गया। जहाँ एम्बुलेंस में डॉ० अरूण चौधरी तथा उनके चिकित्सा दल द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए पीड़ित प्रवीन कंसल को उनके सहयोगियों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी लाया गया तथा आवश्यक उपचारोपरान्त बुधवार को प्रवीन कंसल को उच्च उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, बौराडी भेजा गया। सूचना प्राप्त होने के उपरान्त प्राथमिकता आधार पर प्रवीन कंसल को मुख्य मोटर मार्ग से 04-05 कि०मी० पहाड़ी की ओर पौबागी नामक स्थान से स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मोटर मार्ग तक लाने तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार प्रदान करवाये जाने के लिए उप जिलाधिकारी, घनसाली द्वारा राजस्व उप निरीक्षक, घुत्तू सोहनपाल पवॉर होमगार्ड रोहित गिरी, होमगार्ड हर्षलाल तथा डॉ० अरूण चौधरी तथा उनके चिकित्सा दल की प्रंशसा की गई तथा इसी भाँति राहत एवं बचाव कार्य में अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई है।