Fought a fight with Bajrang Punia, also ate millet bread and vegetables…Rahul Gandhi reached this arena in Haryana
झज्जर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंचे. वीरेंद अखाड़े के पहलवानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी. यही वह मैदान है जहां दीपक और बजरंग पुनिया ने कुश्ती की शुरुआत की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने सूमो पहलवानों से कुश्ती भी लड़ी. उन्होंने मैट पर भी कड़ी मेहनत की. उन्होंने मैट पर बजरंग पुनिया से कुश्ती लड़ी. राहुल गांधी करीब 45 मिनट तक मैदान पर रहे. हम आपको बता दें कि पहलवान दीपक पुनिया छारा गांव के रहने वाले हैं।
राहुल गांधी से पहले बजरंग पुनिया अखाड़े में पहुंचे थे। राहुल गांधी ने बजरंग और अन्य पहलवानों के साथ मेट पर काफी वक्त बिताया। उन्होंने पहलवानों के साथ बैठकर बाजरे की रोटी और सरसों का साग भी खाया। यहां से जाते समय वो अपने साथ गन्ने और मूली भी लेकर गए। अखाड़े के मालिक आर्य वीरेंद्र ने कहा राहुल से मिलकर काफी अच्छा लगा। इस दौरान उनके साथ कुश्ती और कुश्ती के विवाद पर भी की बात हुई। वहीं बजरंग पूनिया ने बताया कि वो राहुल गांधी पहलवानों का रूटीन देखने आए थे।
भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच मुलाकात ( Indian Wrestling Association meeting amid controversy)
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजरंग पुनिया और अन्य पहलवानों से मुलाकात की है। हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था। इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था। इस बात से आहत होकर साक्षी मलिक ने जहां कुश्ती से सन्यास ले लिया था। वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अवार्ड सरकार को लौटाने का फैसला किया है।