Your UPI ID may be blocked after 2 days, you will not be able to make any payment! Know why?
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेमेंट ऐप्स को कुछ यूपीआई आईडी (UPI ID) को डीएक्टिवेट करने का निर्देश दिया है. जानिए इसमें कहीं आपकी यूपीआई आईडी भी तो शामिल नहीं है.
अगर आप भी पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि दो दिन बाद यानी 1 जनवरी 2024 से आपकी यूपीआई आईडी बंद हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो आप इसके जरिए कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे. आगे जानिए क्या आपकी यूपीआई भी बंद हो सकती है या नहीं.
31 दिसंबर 2023 के बाद कई ग्राहकों की यूपीआई आईडी बंद हो जाएगी. इसको लेकर इस साल 7 नवंबर को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर भी जारी किया था. ऐसे में नए साल से आपको पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है. आगे जानिए आखिर इस सर्कुलर में ऐसा क्या लिखा है.
दरअसल सर्कुलर में पेमेंट एप्स को उन ग्राहकों की यूपीआई आईडी डीएक्टिवेट करने को कहा गया है जिन्होंने एक साल से यूपीआई का इस्तेमाल नहीं किया है यानी, जिनकी एक साल से यूपीआई इनएक्टिव है.
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी यूपीआई आईडी डीएक्टिवेट हो जाए तो ये सुनिश्चित करें कि एक साल में कम से कम एक बार इस्तेमाल किया गया हो. ग्राहकों को अपने यूपीआई आईडी से संबंधित फोन नंबर की भी जांच करनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि यह तीन महीने से ज्यादा समय से निष्क्रिय नहीं है.