चमोली करंट हादसे मे 16 लोगों के मृतक होने की पुष्टि हो चुकी है और साथ ही हादसे का शिकार हुए घायलों का इलाज जारी है। हेली सेवा की मदद से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा रहा है।
आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में तत्काल मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं
सूत्रों की माने तो की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली है । वहीं मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।लगातार प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।