टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज केपार्स में 10 वीं छात्रा सुबह स्कूल जाते हुए बरसाती नाले की चपेट में आ गई गनीमत ये रही की समय रहते ग्रामीणों की मदद से छात्रा की जान बच पाई।
मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के छतियारा गांव का है, जहां कुमारी कशिश पुत्री मनोज लाल हर रोज की तरह अपने विद्यालय जा रही थी देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश से छतियारा गदेरा ऊफान पर होने से छात्रों के परिजन भी गदेरा पार कराने के लिए बच्चों के साथ थे जबकि कशिश का हाथ पकड़ के गदेरा पार कराने के लिए उसकी मां विनीता देवी भी साथ थी। पानी का बहाव काफी तेज होने से कशिश का हाथ छूट गया और कशिश 30 मीटर दूर तक बह गई गनीमत यह रही कि छात्रा को गांव के कुछ लोगों द्वारा नाले के तेज बहाव में कूदकर बचाया गया पानी के तेज बहाव में बहने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलेस्वर पहुंचाया गया जहां छात्रा का उपचार जारी है
वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है ग्रामीणों का कहना है की बरसात के दौरान इस तरह की घटना इस नाले में कई बार हो चुकी है लेकिन इस तरफ सरकारी तंत्र का कोई ध्यान नहीं है।