टिहरी संवाददाता कृष्णा
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं से ग्रामीण महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर
जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार के कंडियाल गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के द्वारा सुंदर पहल सुरु हो चुकी है जिससे कुलदेवी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं जूट बैग निर्माण कार्य करके आत्मनिर्भर बनाने के साथ अपनी आजीविका को मजबूत बनाने में जुट गई हैं।
विकासखंड जाखणीधार ने इस शुरुआत के लिए स्वयंसहायता समूह को जूट बैग निर्माण यूनिट के लिए मशीनें उपलब्ध करवाई है और साथ में कच्चे माल को उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बताती है कि उनका लक्ष्य आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ देश को प्लास्टिक के मुक्त बनाना है ।
जूट बैग निर्माण यूनिट सुरूआत करने के दौरान खंडविकास अधिकारी जाखणीधार डी पी चमोली ने बताया कि उनके द्वारा यह अभिनव प्रयोग है कुलदेवी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जूट बैग निर्माण का सबसे ज्यादा प्रभाव प्लास्टिक निर्मित उत्पाद पर होगा लोग अपने रोजमर्रा के उपयोग में इसका चलन करेंगे जो की प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को समर्पित है।
जूट बैग निर्माण यूनिट उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक मिशन मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा ,एरिया कॉर्डिनेटर दिव्या रमोला, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश आर्य, मास्टर ट्रेनर सुंदर लाल, ग्राम प्रधान कंडियाल गांव ममता देवी, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अनुप्रिया ,बबिता कुलदेवी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।