
Google Upadte: गूगल की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत कंपनी बड़ी संख्या में यूजर अकाउंट को बंद करने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने जा रही है। मतलब अगर आपने गूगल अकाउंट का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है, तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर देगी। ऐसे में आप जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और फोटोज जैसी गूगल सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। गूगल के मुताबिक जिन अकाउंट में दो साल में एक बार भी लॉगिन नहीं किया गया है। उन्हें डिलीट किया जाएगा। इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 से होगी।
कंपनी के इस फैसले से आपके सभी अकाउंट पर ताला लग जाएगा। यहां यह ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे। स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस अकाउंट बंद नहीं होंगे।
जानिए गूगल ने अकाउंट बंद करने का फैसला क्यों लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनएक्टिव अकाउंट यूजर सेफ्टी के लिए खतरा बन रहे थे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो इनएक्टिव अकाउंट को हाईजैक होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही इन अकाउंट के बॉट में भी बदलने का खतरा रहता है। इस वजह से गूगल को ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब सवाल उठता है कि आखिर गूगल की तरफ से कौन से अकाउंट को बंद किया जाएंगे। इस बारे में कहा जा रहा है कि गूगल दो या फिर इससे ज्यादा साल से इनएक्टिव अकाउंट को बंद कर देगा। मतलब अगर आपने भी अपने गूगल अकाउंट का 2 साल से इस्तेमाल नहीं किया है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
कब से बंद होगा गूगल अकाउंट?
1 दिसंबर 2023 से गूगल के इनएक्टिव अकाउंट के डेटा को डिलीट कर दिया जाएगा। यह नियम पर्सनल अकाउंट पर लागू होगा। जबकि कॉरपोरेट अकाउंट पहले की तरह जारी रहेंगे। दरअसल, गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए वो ऐसे कदम उठा रहा है। ऐसे इनएक्टिव अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) इलेबनल नहीं है। गूगल ने साल 2021 में हर जीमेल अकाउंट के लिए 2 स्टेप वेरिफेकशन जरूरी कर दिया था।
किन सर्विस पर पड़ेगा असर?
नए नियम का असर गूगल ड्राइव, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, गूगल सर्च पर पड़ेगा। ऐसे में अगर आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो अपने गूगल अकाउंट को समय-समय पर एक्टिवेट करते रहना चाहिए।