उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक आज होगी। बैठक में मानसून सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए चर्चा होगी। सर्वदलीय बैठक शाम 4:30 बजे होगी। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में बैठक होगी।
वहीं प्रदेश में मानसून की बरसात का दौर थमा हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी है। हालांकि, दिनभर उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में कोई विशेष परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछार पड़ सकती है।