आज से तीन बाद नई दिल्ली में जी-20 का आयोजन होगा। 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत दुनिया के अलग-अलग देशों के कई टॉप नेता शामिल होने वाले हैं। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत ऐसे कई नेता इस बार के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने बताया संबंधों को जटिल

रायमोंडो ने इसे एक जटिल संबंध बताते हुए कहा कि वास्तव में इसे आसान समझने वाली बात तक सीमित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन को लेकर कोई भी वाणिज्य मंत्री मुझसे ज्यादा सख्त नहीं रहा है। चीन की लगभग एक तिहाई कंपनियों को राष्ट्रपति बाइडन प्रशासन और मेरी निगरानी में रखा गया है। आप आर्थिक लाभ को देखते हुए निर्यात को नियंत्रित नहीं कर सकते। लेकिन हम राष्ट्रीय सुरक्षा के इर्द-गिर्द एक संकीर्ण रेखा रखना चाहते हैं।