मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
किसानों की बिजली और गन्ना भुगतान संबंधित मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा की सोमवार को एसडीएम चौक के पास महापंचायत होगी। उकिमो के पदाधिकारी किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम या एडीएम को सौंपेंगे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी आठ दिन से लगातार हरिद्वार के हर गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में हरिद्वार से एक हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में करीब चार हजार किसान शामिल होंगे। सबसे पहले सुबह 12 बजे सभी किसान बोट क्लब पर एकत्र होंगे। यहां से पैदल और ट्रैक्टरों से रैली निकालते हुए रोडवेज बस अड्डे से होते हुए एसडीएम चौक पर पहुंचेंगे। वहां, सभी वाहन हाईवे पर आईआईटी जाने वाले खाली मार्ग पर खड़े करेंगे। साथ ही एसबीआई वाली रोड पर सड़क पर बैठकर महापंचायत करेंगे।
11 बजे बंद हो जाएंगे शहर के सभी स्कूल
उकिमो की महापंचायत में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के आने का अनुमान है। वहीं हाईवे पर रैली भी निकाली जाएगी। रैली का समय 12 बजे रखा गया है। इसके आसपास की स्कूलों की छुट्टी हो जाती है। ऐसे में स्कूली बच्चे रैली के चलते जाम में फंसकर परेशान न हों इसलिए प्रशासन ने स्कूल रैली से पहले बंद करने के निर्देश दिए थे। सीईओ ने रुड़की खंड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी को नगर के सभी स्कूल 11 बजे तक बंद करवाने के निर्देश जारी किए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने इन आदेशों को सभी स्कूलों में भिजवा दिया है।
इन चार प्रमुख मांगों के लिए होगी महापंचायत
– किसानों को यूपी की तर्ज पर एक साल तक ट्यूबवेलों पर बिजली मुफ्त दी जाए।
– इस बार बाढ़ में किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति बीघा दिया जाए।
– इस बार किसानों को गन्ना मूल्य 600 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाए।
– किसानों पर हर प्रकार के कर्ज माफ किए जाएं।
महापंचायत सफल बनाने के लिए झोंकी ताकत
उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए रविवार को बेलड़ा, भौरी, भारापुर, कलियर, गुम्मावाला माजरी, सफरपुर, रहमतपुर आदि गांवों में जाकर किसानों से संपर्क किया गया है।
पुलिस और पीएससी बल रहेगा तैनात