नई दिल्ली:
CBSE Board Class 10th and 12th Registration: जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षाओं का समय आ रहा है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तैयारियां तेज हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड जल्द ही प्राइवेट छात्रों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. लेटेस्ट अपडेट है कि सीबीएसई के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू होंगे. साल 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक ववेबसाइट cbse.gov.in से भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है. जबकि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे.
फेल छात्र भी कर सकेंगे अप्लाई
सीबीएसई बोर्ड की साल 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 की बोर्ड परीक्षा में एक से अधिक विषयों में असफल रहे हैं, वे अपने परफॉर्मेंस में सुधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एग्जाम फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा. पांच विषयों के लिए स्टूडेंट को 1500 रुपये आवेदन शुल्क और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये देना होगा. जो उम्मीदवार कंपार्टमेंट, एडिशनल और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें 300 रुपये देने होंगे. प्रत्येक विषय के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों को 100 रुपये देने होंगे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अंतिम तारीख के बाद भरने वाले छात्रों विलंब शुल्क देना होगा. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त 2000 रुपये देने होंगे.
प्राइवेट स्टूडेंट के बोर्ड एग्जाम