Seema Haider Vs Sachin controversy
क्या आपने भी सीमा हैदर का वह वीडियो देखा है जिसमें वह कहती है कि सचिन मीणा ने उसे धोखा दिया है और अब वह पाकिस्तान वापस जाना चाहती है। यदि आप ऐसे वीडियो पर हैरान हैं तो हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।
अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर प्रेमी सचिन मीणा के घर में रह रही है। वह भारत सरकार ने नागरिकता की मांग करते हुए मरते दम तक हिन्दुस्तान में रहने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सीमा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे अब सचिन पीटने लगा है। उसके पैसे खत्म हो गए हैं तो उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और वह पछता रही है। इस वजह से वह पाकिस्तान वापस जाना चाहती है। हो सकता है कि आपने भी यह वीडियो देखा हो और चौंक गए हों, आइए हम आपको बताते हैं इसका पूरा सच।
यदि आपने यह वीडियो अभी तक नहीं देखा है तो पहले आपको बता दें कि वीडियोज में सीमा क्या कहती है। उदास चेहरा लिए एक वीडियो में सीमा कहती है, ‘मैंने वापस जाने के लिए अपना समान बांधकर तैयार कर लिया है। मैं वापस जा रही हूं। मुझे नहीं पता था कि सचिन ऐसा झूठा प्यार करेगा। मैं पहले मेरी मां-बाप और हैदर की बात को नहीं समझी। वह कहते थे कि वह सिर्फ आपके पैसे के लिए प्यार कर रहा है।’ इसी तरह के एक अन्य वीडियो में सीमा को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि सचिन अब उसे पीटता है। उसके पैसे खत्म हो गए हैं तो उसका अपमान किया जा रहा है।
क्या है वीडियो का सच?
वीडियोज में कही जा रही बातों को लेकर आप भी हैरान होंगे। इससे पहले कि आप इसे सीमा और सचिन के प्रेम कहानी का नया ट्विस्ट समझें, आपको बता दें कि ये वीडियोज पूरी तरह फर्जी हैं। ‘लाइव हिन्दुस्तान’ ने इन वीडियोज की पड़ताल की तो पता चला कि ये ‘डीप फेक’ वीडियोज हैं, जिन्हें एआई टूल के माध्यम से बनाया गया है। ये देखने में एकदम असली लगते हैं और पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है।
सचिन के घर है सीमा, नागरिकता का इंतजार
आपको बता दें कि सीमा अभी भी सचिन के साथ है। ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा गांव में सीमा सचिन के परिवार के साथ रह रही है। सीमा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सचिन और भारत के साथ अपने ‘प्यार’ का इजहार करती रहती है। सीमा ने एक दिन पहले भी भारत में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर पाकिस्तान को कोसा और कहा कि उसके मुल्क में महिलाओं को पैरों की जूती समझा जाता है।