Roorkee News Fire: Fire broke out in a firecracker warehouse, three people burnt to death, what happened next..
हरिद्वार: उत्तराखंड के रुड़की के मेन बाजार में एक पटाखे के गोदाम के आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में तीन लोगों की आग में जलकर मौत हो गई है. हादसे में अभी कई लोग घायल बताए जा रहे है. मौके पर अफरा तफरी मची हुई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने पर काबू पाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई. आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
UP Budget 2023: महाबजट पर महासंग्राम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाजी