Monsoon is now departing from Uttarakhand. Due to this, an increase in temperature is being seen
रश्मि खत्री, देहरादून: प्रदेश में अब मानसून की विदा हो रहा है। पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क होने लगा है और अगले चार दिन कोई बारिश की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान भी बढ़ गया है। दून में ही अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंतनगर में 34 और मुक्तेश्वर में 23.4 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। दक्षिण पश्चिमी मानसून राजस्थान के कई इलाकों से विदा हो चुका है। दो से तीन दिन में उत्तराखंड समेत बाकी प्रदेशों के कई हिस्सों से विदा होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सीजन में अब तक सामान्य से महज चार फीसदी ज्यादा 1209 एमएम बारिश हुई है।