These 5 businesses will earn lakhs this Diwali, there will be huge profits at low cost
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और कम लागत में मोटा मुनाफा देने वाले कारोबार के बार में सोच रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. हम आज आपको पांच ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) बता रहे है, जिनके जरिए आप फेस्टिव सीजन में ताबड़तोड़ कमाई (Festive Season Business) कर सकते हैं. खास बात ये है कि आप इन बिजनेस को पार्ट टाइम के तौर पर जारी रख सकते हैं. दिवाली हो, दशहरा हो या फिर नवरात्रि हर पर्व पर इन चीजों की जरूरत पड़ती है यानी हर साल इन त्योहारों पर डिमांड बनी रहती है.
दो महीनों में होगी ताबड़तोड़ कमाई! (You will earn huge profits in two months)
किसी भी बिजनेस से चलने के लिए उस प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड होना बेहद जरूरी है. भारत वैसे भी त्योहारों वाला देश है, साल के 12 महीनों में कोई न कोई पर्व आ ही जाता है. बहरहाल, आने वाले दो महीनों की बात करें तो नवरात्रि (Navratri), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), छठ पूजा (Chhath Puja) जैसे त्योहार आ रहे हैं. इस दौरान जहां पूजा-हवन सामग्री की मांग रहेगी, नहीं इलेक्ट्रिक लाइट्स, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स से लेकर मिट्टी के दिए तक डिमांड में रहेंगे. यानी इन प्रोडक्ट्स का बिजनेस आपको दो महीने में ही बंपर मुनाफा दिला सकता है.
पहला बिजनेस- पूजन सामग्री (First business- puja material)
दूसरा बिजनेस- इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स (Second Business- Electronic Lights)
तीसरा बिजनेस- डेकोरेटिव आइटम्स (Third Business- Decorative Items)
चौथा बिजनेस- मिट्टी के दीये (Fourth Business- Earthen Diyas)
एक ओर जहां दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट गुलजार नजर आता है, तो वहीं पुरानी मान्यताओं के मुताबिक रोशनी के इस पर्व पर मिट्टी के दीयों का खास महत्व होता है. ऐसे में इन दीयो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ये दीये आप खुद बना सकते हैं, इन्हें कुम्हारों से बनवाकर अलग तरीके से डिजाइन कर सकते हैं. आजकल अन्य सामानों की तरह ही डिजाइनर दियों की भी खूब मांग रहती है और रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक पर बिकते हुए नजर आते हैं. अब तो इन दियों को बनाने के लिए मार्केट में मशीनें भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप मामूली निवेश में खरीदकर अपना बिजनेस शुरू कर मोटा पैसा कमा सकते हैं.
पांचवा बिजनेस- मूर्ति और मोमबत्ती (Fifth business- idol and candle)
फेस्टिव सीजन में नवरात्रि, दशहरा या फिर दिवाली के त्योहार पर लाइट्स, दीये और डेकोरेटिव सामानों के साथ ही मूर्तियों और मोमबत्तियों का बिजनेस भी धड़ल्ले से चलता है. नवरात्रि से लेकर दीवाली तक गणेश लक्ष्मी, कुबेर जी, दुर्गा माता समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों की मांग रहती है. न केवल इस फेस्टिव सीजन में बल्कि साल में पड़ने वाले अन्य मौकों जैसे गणेश चतुर्थी आदि पर भी मूतियों की खूब मांग रहती है. आप मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर अन्य मैटेरियल से बनी मूर्तियों को बेचकर कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा दिवाली पर मोमबत्तियां भी खूब डिमांड में रहती है. डिजाइनर मोमबत्तियों को तैयार कर आप अपने ब्रांड के साथ मार्केट में उतार सकते हैं, इस बिजनेस में भी तगड़ा मार्जिन रहता है.