India’s most expensive actress, who charges crores of rupees for one film, is the mother of 2 twins.
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के अलावा कंगना रनौत भी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने दमपर फिल्म चला लेती हैं. इन तीनों ही एक्ट्रेसेज की फीस 10-20 करोड़ रुपए के बीच है. लेकिन इन तीनों को टक्कर देने वाली भी एक अन्य एक्ट्रेस हैं, जो इनसे ज्यादा चर्चित हैं. यह एक्ट्रेस पिछले 2 जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. इनके पति फिल्ममेकर हैं. कौन है ये एक्ट्रेस? आइए जानते हैं.