उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के दृष्टिगत विशेषज्ञ समिति जल्द इसका ड्राफ्ट राज्य सरकार को सौंप सकती है। समझा जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान इस विषय पर भी चर्चा हुई।
अमित शाह से मुलाकात कर की चर्चा
सूत्रों के अनुसार इस मौके पर समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि) भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को उत्तराखंड में सात अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांफ्रेंस और मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली दौरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कई विषयों पर विमर्श किया। इस दौरान समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश सरकार ने हाल ही में ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के कार्यकाल को चार माह का और विस्तार दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के संबंध में भी चर्चा की।
जोशीमठ की रिपोर्ट को लेकर भी रखा ब्योरा
उन्होंने गृह मंत्री को प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण आई आपदा की जानकारी दी साथ ही जोशीमठ में भूधंसाव की आपदा और इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के निष्कर्षों का ब्योरा भी रखा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से आपदा से हुई क्षति के दृष्टिगत राज्य को समुचित आर्थिक सहायता देने का आग्रह भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री से हुई मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी गृह मंत्री के साथ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक और अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांफ्रेंस के संबंध में भी चर्चा हुई।