Dangerous drone attack on Syrian army, more than 100 people died
सीरिया के सैन्य अकादमी पर ड्रोन हमले की खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला सीरिया के होम्स शहर में स्थित सैन्य कालेज में किया गया. जब यह हमला हुआ, तब वहां, स्नातक समरोह चल रहा था. गुरुवार को हुए इस ड्रोन हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.
सीरिया के रक्षा मंत्री के समारोह से निकलते ही हुआ हमला (The attack took place as the Syrian Defense Minister left the ceremony.)
इस ड्रोन हमले में इसके साथ ही दर्जनों घायल हो गए हैं. एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्री के स्नातक समारोह से निकलने के कुछ मिनट बाद हथियारबंद ड्रोन ने इस जगह पर बमबारी की. बयान में किसी संगठन का उल्लेख नहीं किया गया और किसी भी समूह ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.
हमले की अब तक किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी (No one has yet taken responsibility for the attack)
सीरिया की सेना ने हमले के लिए ज्ञात अंतरराष्ट्रीय बलों द्वारा समर्थित विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया.हालांकि इस हमले की अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. युद्ध से जूझ रहे सीरिया में इसे बड़े ड्रोन हमले के तौर पर देखा जा रहा है. इसे सीरियाई सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे खूनी हमला माना जा रहा है, बता दें कि सीरिया पिछले 12 वर्षों से गृहयुद्ध की त्रासदी से जूझ रहा है.
महिलाओं और बच्चों की हालत गंभीर (Condition of women and children critical)
हालांकि, अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. सीरिया की सेना ने एक बयान में कहा कि विस्फोटकों से लदे ड्रोन से समारोह को निशाना बनाया गया. हमले में घायलों में शामिल कुछ महिलाओं और बच्चों की हालत गंभीर है.