The ‘bomb’ of Israel-Hamas war exploded on the stock market,
नई दिल्ली. शेयर बाजार पर इजरायल-हमास युद्ध का असर दिख रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 9 अक्टूबर को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 483.24 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 65,512.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 141.15 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 19512.35 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार के कारोबार में Adani Ports, Hero MotoCorp, BPCL, HDFC Life और M&M निफ्टी का टॉप लूजर रहे. वहीं HCL Technologies, Dr Reddy’s Laboratories, TCS, Tata Consumer और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहे.
6 अक्टूबर को हरे निशान पर बंद हुआ बाजार (The market closed on the green mark on 6 October)
बीते कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 107.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 19653.50 के स्तर पर बंद हुआ था.