why is the cake cut on the birthday? Why is its shape only round?
सोशल मीडिया कुछ समय पहले लोगों के लिए जुड़ने का साधन था. फोन पर दूर बात करना काफी महंगा होता था. लेकिन इंटरनेट के आ जाने के बाद ये मुश्किल आसान हो गई. इतना ही नहीं, अब कॉल नहीं, वीडियो कॉल का ज़माना आ गया है. इंटरनेट की दुनिया ना सिर्फ लोगों को आपस में जोड़ती है, बल्कि इसके कारण अब लोगों का ज्ञान भी बढ़ता जा रहा है. पहले लोग सोशल मीडिया मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते थे. अब इसपर ज्ञान बांटते नजर आते हैं.
ऐसे कई सवाल हैं, जो हम हर दिन एक्सपीरियंस करते हैं लेकिन इनके जवाब नहीं जानते. कई ऐसी चीजें हैं, जो दुनिया में ज्यादातर लोग करते तो हैं, लेकिन उसे करने की वजह नहीं जानते. ऐसी ही एक चीज है जन्मदिन पर केक काटने की प्रथा. दुनिया के लगभग हर देश में इसका चलन है. लोग अपने बर्थडे पर केक काटते हैं. इसके अलावा लोग ज्यादातर गोल केक ही काटते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि ये रिवाज आखिर शुरू कैसे हुआ? आज हम आपको इसी का जवाब बताने जा रहे हैं.
बेहद पुराना है इतिहास (very old history)
जन्मदिन पर केक काटने का रिवाज काफी पुराना है. कहा जाता है कि प्राचीन ग्रीस इस रिवाज का मेन कारण है. ग्रीक लोग एक देवी की पूजा करते थे. ये देवी मून गॉडेस थीं. इनका नाम Artemis था. उनके जन्मदिन पर उनके भक्त उन्हें गोल केक चढ़ाते थे. ये केक गोल होता था, जो चांद को रिप्रेजेंट करता था. साथ ही उसके ऊपर कैंडल लगाकर चांद की रोशनी को दिखाया जाता था.
आज भी है यही प्रथा ( this is the practise even today )
ग्रीक लोगों ने अपनी देवी को राउंड केक चढ़ाया चांद की वजह से. लेकिन धीरे-धीरे ये रिवाज दुनिया के हर देश में फ़ैल गया. लोगों ने चांद की देवी को चढ़ाया जाने वाला केक अपने जन्मदिन पर काटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, आज भी इसपर कैंडल ही जलाया जाता है. कई लोग केक भी काटते हैं, उसपर कैंडल भी लगाते हैं लेकिन इसकी वजह नहीं जानते थे. तो अब अगर कोई ये सवाल करे तो उसे फटाक से जवाब दे दें.