99 percent failure, what is the full form of “OK” and its meaning?
हम अपनी ज़िंदगी में रोज़ाना बहुत से ऐसे शब्द बोलते हैं, जिसका सही मतलब या इस्तेमाल हमें पता भी नहीं होता. चाहे स्कूल-कॉलेज हो या फिर ऑफिस, क शब्द खूब बोला जाता है, और वो है -‘OK’. ये हमारी दिनचर्या में इतना रचा-बसा शब्द है कि हम चाहकर भी दिन में न जाने कितनी बार इसे बोल ही देते हैं.
खूब इस्तेमाल होने वाली अंग्रेजी की बेहद सामान्य फ्रेज Ok अपने आपमें कोई शब्द नहीं है, बल्कि ये एक शॉर्ट फॉर्म है. आप शायद ही जानते होंगे कि इसका अपना फुल फॉर्म यानि पूरा शब्द होता है. सोशल मीडिया पर आपको कई बार लोग इसका मतलब पूछते हुए नज़र आ जाएंगे और इसे 99 फीसदी लोग जानते नहीं हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
99ये बात कम ही लोगों को पता होती कि OK शब्द नहीं फ्रेज़ है. ये दरअसल दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसे शॉर्ट में ओके कह दिया जाता है. ये दरअसल शॉर्ट फॉर्म है, जिसे पूरा लिखा या बोला जाए तो ये होगा – Oll Korrect या फिर Olla Kalla. ये दोनों ही ग्रीक शब्द हैं, लेकिन अब अंग्रेज़ी के साथ इतना रच-बस चुके हैं कि इन्हें अलग किया ही नहीं जा सकता.