Why is Aamir Khan on a break from his career?
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान बीते कुछ दिनों से करियर ब्रेक पर हैं. आमिर इन दिनों अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं. मंगलवार को आमिर खान News18 इंडिया के अमृत रत्न अवॉर्ड्स के मंच पर पहुंचे हैं. यहां आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बातों का खुलासा किया है. आमिर खान ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘मैं बीते 35 साल से लगातार फिल्मों में काम कर रहा था.
मैंने खूब काम किया. बीते कुछ दिनों से मैं काफी परेशान था कि मैंने अपने परिवार को कभी भी समय नहीं दिया. मेरे तीनों बच्चे अब बड़े हो रहे हैं. मैंने हमेशा ही अपने काम को काफी तरजीह देता रहा हूं. बीते कुछ सालों से मैं काफी गुस्से में रहने लगा. इसके बाद मेरे परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि मुझे ब्रेक की जरूरत है. इसके बाद मुझे भी ऐसा ही लगा कि मुझे अपनी अम्मी और बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए.’
आमिर खान ने अपने बच्चों को लेकर की बात (Aamir Khan talked about his children)
आमिर खान ने बताया कि मैंने अपने काम के दौरान कभी भी परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाया. मेरा बेटा जुनैद आज 30 साल का हो गया है. आज वो खुद अपने पैरों पर खड़ा है. जुनैद अपनी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहा है. लेकिन मैं कभी भी जुनैद और आयरा को बचपन में ज्यादा समय नहीं दे पाया. आज मुझे ये सारी बातें महसूस होती हैं. आमिर खान ने यहां तक बताया कि वो खुद एक्टिंग छोड़ देने के लिए भी तैयार हो गए थे.
आमिर खान बताते हैं, ‘मैं लंबे समय से काम कर रहा था. मैंने हमेशा ही केवल अपने काम के बारे में सोचा. खूब काम कर लिया. लेकिन बीते कुछ सालों से मैं काफी चिढ़चिढ़ा हो गया था. मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला भी ले लिया था. लेकिन जब मैंने घरवालों को बताया तो उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को एक्सट्रीम लेवल पर नहीं लेना चाहिए. जब आप काम कर रहे थे तो केवल काम कर रहे थे. अब आप केवल परिवार को समय देना चाहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. आप दूसरे लोगों की तरह एक बीच का रास्ता अपना सकते हैं.’