Amrit Ratna Samman 2023: Will Mary Kom enter politics?
नई दिल्लीः देश के नंबर वन न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया का विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान शुरू हो चुका है. कार्यक्रम की शुरुआत में ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर एमसी मैरी कॉम को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने खास बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने अपने संघर्षों का भी जिक्र किया. एमसी मैरी कॉम ने कहा, ‘ओलंपिक्स के लिए मैंने बहुत वर्षों तक संघर्ष किया, इसके बिना मैं अधूरी थी.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘इतनी कामयाबी हासिल करना एक लड़की, महिला के लिए यह आसान नहीं है. उनकी जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा होती है. मेरी खुद चार संतान है, इसलिए मैं इसे महसूस कर सकती हूं. मैंने कितना कठिन दौर देखा है, मैं इसे अच्छे से जानती हूं.’
अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने पर मैरी कॉम ने खुशी जताते हुए कहा कि अमृत रत्न सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इसे पाकर बहुत खुश हूं. वहीं अपने पहनावे को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे साड़ी पहनना बहुत पसंद है. मैरी कॉम ने सफलता के मंत्र को लेकर कहा, ‘मेरे हिसाब से सक्सेस मंत्र आपके अंदर की भूख है. यही आपको प्रेरणा देती है. जब तक भूख है न यही आगे ले जाने को प्रेरित करेगी. मेरे अंदर अनंत आगे बढ़ने और ऊंचाईयों को छूने की भूख है.’
अपनी जिंदगी की चुनौतियों को लेकर मैरी कॉम ने कहा, ‘इतनी कामयाबी हासिल करना एक लड़की, महिला के लिए यह आसान नहीं है. उनकी जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा होती है. मेरी खुद चार संतान है, इसलिए मैं इसे महसूस कर सकती हूं. मैंने कितना कठिन दौर देखा है, मैं इसे अच्छे से जानती हूं.’
मैरी कॉम से जब उनके संघर्ष वाले जीवन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कई बार बहुत मुश्किल से दो वक्त का खाना मिलता था. लेकिन मैंने कभी प्रैक्टिस बंद नहीं की. लंबे समय तक खेलने के लिए जो खाना चाहिए, वो नहीं मिला. लेकिन इससे कभी मैं टूटी नहीं. क्योंकि मैं खाना छोड़ सकती थी, लेकिन प्रैक्टिस नहीं और यह आज भी अनवरत जारी है. जहां चाह है वहां राह है, यह पंक्तियां मुझे बहुत प्रेरित करती हैं. अगर आपके अंदर आगे बढ़ने की लगन तो रास्ते खुद बनते जाते हैं.’
मैरी कॉम से जब सवाल किया गया कि क्या वो एक अच्छी मां कहलाना पसंद करेंगी या एक अच्छी बॉक्सर तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘एक अच्छी मां भी जरूरी है और अच्छी बॉक्सर भी. मैं दोनों को खुद के रूप में अच्छी तरह से देखती हूं.’ अपने ऊपर बनी बायोपिक पर टिप्पणी करते हुए मैरी कॉम ने कहा, ‘बॉयोपिक में जानबूझकर मसाला डाला गया, मेरे पिता ने इस लिहाज से कभी मुझे बॉक्सिंग करने से नहीं रोका कि चेहरा खराब हो जाएगा.’
महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए एमसी मैरी कॉम ने बिल को बेहतर बताते हुए कहा कि महिला आरक्षण बिल का पास होना अच्छा कदम है. मैं इसका समर्थन करती हूं. इससे महिलाओं को अवसर मिलेंगे. वहीं जब उनसे राजनीति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं पॉलिटिक्स करने वाली नहीं हूं. मुझे पॉलिटिक्स की ज्यादा जानकारी नहीं है.