Anushka Sharma came to watch the India-Pakistan match amid pregnancy speculations.
अनुष्का शर्मा को लेकर कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप मैच देखने नहीं आएंगी, लेकिन शनिवार सुबह अनुष्का को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अनुष्का के साथ टाइट सिक्योरिटी थी। अनुष्का ने ब्लैक टॉप पहना था और उसके साथ ब्लैक वेस्ट और उसी से मैचिंग पैंट थी। इसी के साथ अनुष्का ने ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे। अनुष्का ने इस दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं कि और एयरपोर्ट से बाहर आकर सीधा गाड़ी में बैठ गईं।
विराट को सपोर्ट करने पहुंचीं (Came to support Virat)
बता दें कि आज भारत-पाकिस्तान का मैच है और यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है और ऐसे में अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अनुष्का पहुंच गई हैं। फैंस अनुष्का को देखकर खुश हैं कि कैसे वह हमेशा पति को सपोर्ट करने के लिए आगे रहती हैं।
नहीं आने की थी खबर (there was no news to come)
वैसे कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अनुष्का वर्ल्ड कप देखने नहीं जाएंगी क्योंकि वहां उन्हें मीडिया फोटोग्राफर्स कैप्चर जरूर करेंगे और ऐसे में उन्हें कहीं से भी प्रेग्नेंसी का हिंट ना मिले। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा था कि इस मैच को लेकर पूरा देश काफी इमोशनली अटैच होगा और ऐसे में वह नहीं चाहते कि किसी भी वजह से एक्ट्रेस को कुछ नेगेटिविटी का सामना करना पड़े।
जल्द करेंगे अनाउंसमेंट (Will announce soon)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का-विराट को मैटरनिटी क्लिनिक में स्पॉट किया गया था, लेकिन उन्होंने फोटोग्राफर्स से फोटोज ना शेयर करने की रिक्वेस्ट की थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि दोनों जल्द ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करेंगे तो फैंस को अब बस इस अनाउंसमेंट का इंतजार है।
अनुष्का का कमबैक (Anushka’s comeback)
अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। वह अब फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।