Elon Musk messes with Wikipedia, suggests funny names
वॉशिंगटनः टेस्ला कंपनी और एक्स के मालिक एलन मस्क अपने ट्वीट और बिजनेस डील को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक और ट्वीट कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. दरअसल एलन मस्क ने विकिपीडिया को एक अरब डॉलर देने की पेशकश है. हालांकि इसके लिए उन्होंने विकिपीडिया को अपना नाम बदलने की शर्त भी रखी है. बीते रविवार को उन्होंने अपने एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि अगर विकिपीडिया अपना नाम बदलकर डिकिपीडिया कर ले तो वह उन्हें एक अरब डॉलर देंगे.
पुराने ट्वीट में उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसपर लिखा था कि विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं है. स्लीपिंग फेस इमोजी के साथ एलन मस्क ने इसे ट्वीट किया था. वहीं जब एक पत्रकार ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए विकिपीडिया से यह कहते हुए ऑफर स्वीकार करने के लिए कहा कि वे पैसे इकट्ठा करने के बाद वापस अपना नाम रख सकते हैं. तो एलन मस्क ने कहा कि नया नाम कम से कम 1 साल तक रखना होगा.
मस्क ने कहा, ‘क्या आपने कभी सोचा है कि विकिमीडिया फाउंडेशन इतना पैसा क्यों चाहता है? विकिपीडिया को संचालित करने के लिए निश्चित रूप से इसकी आवश्यकता नहीं है. दिमाग वाले लोग जानना चाहते हैं कि आप सचमुच फोन से कुछ भी लिख सकते हैं! तो पैसे किसलिए चाहिए? मस्क ने एक पोस्ट में यह भी पूछा कि क्या उनके विकीपीडिया पेज पर एक गाय और एक पूप इमोजी जोड़ा जा सकता है. एलन मस्क के इस ट्वीट को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.