Nepal once again gave tension to India by banning 200 and 500 notes
नेपाल में 200, 500 के भारतीय नोट चलन से बाहर कर दिए हैं। अब नेपाल में भारत के 100 रुपये और उससे कम के नोट ले जाकर ही सामान की खरीदारी की जा सकेगी। भारतीय नागरिक नेपाल में प्रवेश करते समय 5 हजार से अधिक की धनराशि भी नकद नहीं ले जा सकेंगे।
भारत से स्वदेश लौटते समय नेपाली नागरिकों को भंसार कार्यालय में साथ ले जाई जा रही धनराशि का रिकार्ड देना होगा। नेपाल-भारत के खुले व्यापारिक संबंधों पर नेपाल के राष्ट्रीय बैंक के नए आदेश भारी पड़ रहे हैं।
नेपाल राष्ट्रीय बैंक ने अपने यहां नोटिफिकेशन जारी कर भारत के 100 से अधिक के नोट से वहां कारोबार नहीं करने को कहा है। नेपाल जाने वाले भारतीयों के लिए पांच हजार की धनराशि ही भारतीय मुद्रा में वहां ले जाने की अनुमति होगी।
जबकि भारत से वापस अपने देश लौटने वाले नेपाली नागरिकों के लिए धनराशि का विवरण सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय में रिकार्ड करने की बध्यता कर दिया है। ऐसे में रोज आवाजाही कर बाजारों में खुले हाथों से खरीदारी करना अब संभव नहीं होगा।
निर्धारित धनराशि ले जाने पर सीमा शुल्क देना होगा। राष्ट्र बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि जो लोग भारत जा रहे उन्हें बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 25 हजार तक और चिकित्सा उपचार तक 50 हजार का लाभ मिल सकता है।